#

About Ashutosh SinhaMember of Legislative Council, Uttar Pradesh, Samajwadi Party

आशुतोष सिन्हा जी ने सन् 2006 में समाजवादी छात्रसभा के पैनल से हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी के छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में ऐतिहासिक (अब तक के छात्र संघ चुनावो में सबसे ज्यादा मत प्राप्त करके) जीत दर्ज कर, पार्टी का मान सम्मान बढ़ाया। तब से अनवरत आज तक ये समाजवादी पार्टी के निष्ठावान सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं और लगातार पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते चले आ रहे हैं। समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं। यह बहुत ही जुझारू, जनहित के मुद्दों पर निरंतर संघर्ष करने वाले नेता हैं। छात्रसभा में पदाधिकारी रहते हुए इन्होंने कई बड़े जन आंदोलन भी किए।

शिक्षा:- विधि स्नातकव्यावसायिक - वकालत

सामाजिक - आशुतोष सिन्हा जी ने कई वर्षों से वृक्षारोपण, रक्तदान व स्वच्छता कार्यक्रमों के आयोजन एवं मतदाता जागरूकता अभियान में सतत प्रतिभाग भी किया तथा गरीब/वंचित वर्ग को कंबल व खाद्यान्न वितरण एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने का कार्य पूरे मनोयोग से किया। विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने के पश्चात इन्होंने युवा अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर व प्रोत्साहन राशि, वयोवृद्ध अधिवक्ताओं हेतु पेंशन, असमय मृत्यु के शिकार अधिवक्ताओं के परिवार को आर्थिक सहायता, वित्त विहीन शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, प्रेरक, मदरसे के आधुनिक शिक्षक, अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों एवं स्नातक बेरोजगारों के प्रमुख माँगों, पुरानी पेंशन बहाली, महँगाई, बेरोज़गारी एवं गंगा प्रदूषण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सदन में अपनी आवाज़ बुलंद की। इसके अतिरिक्त इन्होंने गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को अब तक ₹ दो करोड़ से ज्यादा की अर्थिक सहायता प्रदान की है तथा अपने विधान परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले आठ जनपदों में 1500 से ज़्यादा सोलर लाइट लगवाने का कार्य किया है, साथ ही जिला योजना संरचना एवं जिला पंचायतों के माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों के लिए अच्छी सड़क, पुलिया एवं सीवर की समुचित व्यवस्था भी की है।

About Ashutosh Sinha

An Introduction to life

आशुतोष सिन्हा जी बहुत ही जुझारू व्यक्तित्व व जनहित के मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक लड़ने वाले नेता हैं। छात्रसभा में पदाधिकारी के रूप में इन्होंने कई बड़े जन आंदोलन भी किए। यह बेहद शालीन और मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति हैं, जो जनहितैषी मुद्दों की राजनीति को ही अपना ध्येय बना चुके हैं। इन्होंने कभी किसी भी जनहित के मुद्दे पर समझौता नहीं किया। इन्होंने सन् २००० से ही छात्र राजनीति में सक्रिय होकर समाजवादी छात्रसभा से जुड़ने के बाद समाजवादी पार्टी के पैनल से अधिकृत प्रत्याशियों के जीत की पटकथा लिखने में तन-मन-धन से समर्पित रहकर अग्रणी भूमिका निभाई है। इनके राजनैतिक सफ़र का विवरण निम्नवत है:-

  • ये 13 दिसंबर, 2006 को हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी के छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्र सभा में अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
  • इन्होंने 07 सितम्बर, 2007 को तत्कालिक मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के द्वारा छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाये जाने के विरोध में जबरदस्त आंदोलन चलाया और इसी आंदोलन की कड़ी में 15 सितम्बर, 2007 से 03 अक्टूबर 2007 तक जेल में रहे।
  • इनके द्वारा 17 दिसंबर, 2007 को युवा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा0 अखिलेश यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति हुई थी।
  • इन्हें समाजवादी पार्टी द्वारा 05 अक्टूबर, 2008 को समाजवादी छात्रसभा में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी धरना प्रदर्शनों में सक्रिय रूप से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कई बार लाठी चार्ज में घायल भी हुए, इसपर मा0 अखिलेश यादव जी ने अस्पताल में पहुँचकर इनसे मुलाकात की थी।
  • 2010 में प्रदेश व्यापी कार्यक्रम में इन्हें मीरजापुर जनपद का प्रभारी बनाया गया, जहाँ इन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 अखिलेश यादव जी के समक्ष कई छात्र एवं नौजवानों को समाजवादी पार्टी में सम्मिलित करवाया।
  • इन्होंने लगातार जनपद में जन समस्याओं को लेकर अपने नेतृत्व में कई बड़े आंदोलन किये, जिसमें कई बार इनके उपर मुकदमें भी दर्ज हुए।
  • 9 जनवरी, 2011 को छात्रसंघ व महंगाई के मुद्दे पर आंदोलन में इन्हें 49 दिनों तक जेल में रहना पड़ा, जिसके दौरान वाराणसी जनपद में हज़ारों छात्र व नौजवान लगातार सड़कों पर उतर कर इनके समर्थन में धरना प्रदर्शन किये, जिसकी गूंज पूरे पूर्वांचल में सुनाई दी। जिससे चंदौली, मिर्जापुर व अन्य सीमावर्ती जनपदों में भी युवाओं द्वारा इनके समर्थन में प्रदर्शन किया गया।
  • जेल में रहने के दौरान 29 जनवरी, 2011 को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब नफीस अहमद जी इनसे मिलने आये।
  • ये पुनः 08 मार्च, 2011 को समाजवादी पार्टी के जेल भरो आंदोलन में केंद्रीय कारागार में चार दिनों तक बंद रहे।
  • 12 मई, 2012 को नगर निगम चुनाव में इन्हें सिगरा वार्ड, जो कि भाजपा के तत्कालिक मेयर का वार्ड था, इसका प्रभारी बनाया गया, जिसमें इनके प्रयासों से समाजवादी पार्टी को जीत हासिल हुई।
  • इनके कार्यों से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी द्वारा इन्हें 22 सितम्बर, 2012 को समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
  • लोकसभा चुनाव-2014 के पहले दिल्ली से लखनऊ तक चल रही समाजवादी साइकिल यात्रा में इन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
  • समाजवादी सरकार की विकासपरक योजनाओं का लाभ व्यापक स्तर पर जन-जन तक पहुँचाने एवं मा0 अखिलेश यादव जी के जनहितैषी कार्यों के प्रचार-प्रसार हेतु सन् 2017 के शुरुआती चरण में 'अखिलेश सेना' संगठन का गठन हुआ, जिसकी राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं विभिन्न युवा प्रकोष्ठों के नौजवान पदाधिकारी शामिल हुए। इस संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से श्री आशुतोष सिन्हा जी को चुना गया, जिनके नेतृत्व में इस संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा जगह-जगह पर कैम्प लगाकर वृद्धों, दिव्यांगजनों व महिलाओं के पेंशन एवं गरीब व वंचित वर्ग के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन, रक्तदान कार्यक्रम तथा नोटबन्दी के दौरान लाइन में लगे लोगों को निःशुल्क जलपान की व्यवस्था जैसे कई जनहितकारी कार्यक्रमों का निष्पादन किया जाता था।
  • इन्हें 7 सितम्बर 2019 में सदस्य विधान परिषद का टिकट मिला।
  • 5 दिसंबर, 2020 में सदस्य विधान परिषद के चुनाव में इन्होंने भारी मतों से विजय हासिल की।
#
#
#
#

About Party

PARTY HISTORY

The Samajwadi Party was founded on 4th October 1992 by Mulayam Singh Yadav and is based in Uttar Pradesh.

PARTY IDEOLOGY

The Samajwadi Party believes in creating a socialist society, which works on the principle of equality.

OUR LEADER

Hon'ble Mulayam Singh Yadav is the founder of Samajwadi Party and Akhilesh is the President since January 2017.

PARTY PRESIDENT

Hon'ble Mr. Akhilesh Yadav was born on July 1, 1973 in Saifai of Mulayam Singh Yadav and Malti Devi.

Videos

Get In Touch

Contact with us

Meeting Hour

10am - 6pm

Call Us Now

+91-9935697777